logo

प्राकृतिक खेती कार्यक्रम, उत्तर प्रदेश
Natural Farming Programme, Uttar Pradesh

G20

"स्वस्थ माटी- संपन्न किसान"

G20 Swachh Bharat national emblem
नोटिस बोर्ड

हाइपरलिंकिंग नीति


बाहरी वेबसाइटों / पोर्टलों से लिंक

इस वेबसाइट में कई जगहों पर आपको अन्य वेबसाइटों / पोर्टलों के लिए लिंक मिल सकता है। यह लिंक आपकी सुविधा के लिए लगाए गए हैं। कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश इस वेबसाइट से जुडी हुई वेबसाइट के सामग्री और विश्वसनीयता के लिए उत्तरदायी नहीं है तथा यह जरुरी नहीं है की विभाग उनमें प्रकट दृष्टिकोणों का समर्थन करता हो। अतः वेबसाइट में मात्र किसी लिंक या किसी वेबसाइट के सूचीकरण को किसी भी प्रकार का समर्थन नहीं माना जाए। हम इस बात का आश्वासन नहीं देते हैं की यह लिंक हर समय काम करेंगे तथा हमारा जुड़े पृष्ठों की उपलब्धता पर कोई नियंत्रण नहीं है।

अन्य वेबसाइटों / पोर्टलों द्वारा कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश के लिए लिंक

किसी भी वेबसाइट / पोर्टल से इस वेबसाइट में हाइपरलिंक प्रत्यक्ष करने के लिए कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार से पूर्व अनुमति लेना आवश्यक है। इस अनुमति को प्राप्त करने के लिए कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश को निवेदन द्वारा हाइपरलिंक किये जाने वाले पृष्ठों की भाषा एवं स्वरुप की सूची प्राप्त कराना अनिवार्य है।