logo

प्राकृतिक खेती कार्यक्रम, उत्तर प्रदेश
Natural Farming Programme, Uttar Pradesh

G20

"स्वस्थ माटी- संपन्न किसान"

G20 Swachh Bharat national emblem
नोटिस बोर्ड

क्लस्टर में योजना कियान्वयन हेतु संगठंनात्मक ढ़ॉचा


  • एक ही ग्राम पंचायत अथवा आस पास के अधिकतम दो ग्राम पंचायतों को सम्मिलित कर 50 हे0 का एक क्लस्टर गठित किया जायेगा।
  • न्याय पंचायत स्तर पर तैनात प्राविधिक सहायक (ग्रुप-सी) क्लस्टर के प्राभारी होगें।
  • विकासखण्ड स्तर पर योजना के अनुश्रवण हेतु सहायक विकास अधिकारी(कृषि) की अध्यक्षता में ब्लाक स्तरीय कोआर्डिनेशन कमेटी का गठन।
  • उक्त कोर्डिनेशन कमेटी में क्लस्टर हेतु स्थानीय कृषकों में से समिति के अन्तर्गत क्लस्टर कोआर्डिनेटर-चैपिंयन फार्मर एवं कम्यूनिटी रिसोर्स पर्सन के रुप में कृषकों को कमेटी का सदस्य बनाया जायेगा।
  • क्लस्टर स्तर पर एक चैम्पियन फार्मर एवं कम्यूनिटी रिसोर्स पर्सन तैनात किये जायेगे, जो कि क्लस्टर के हैण्ड होल्ड़िग एवं अभिलेखीकरण के लिए जिम्मेदार होगे।
  • स्वंय सहायता समूह/एफ0पी0ओ0 का भी सहयोग लिया जा सकता है।