logo

प्राकृतिक खेती कार्यक्रम, उत्तर प्रदेश
Natural Farming Programme, Uttar Pradesh

G20

"स्वस्थ माटी- संपन्न किसान"

G20 Swachh Bharat national emblem
नोटिस बोर्ड

योजना का कार्यक्षेत्र

  • वर्तमान में बुन्देलखण्ड़ के 07 जनपद -झाँसी, ललितपुर, जालौन, बाॅदा, चित्रकूट, हमीरपुर एवं महोबा
  • गंगा नदी के दोनों किनारों से 05 किलोमीटर की सीमा तक लगे 26 जनपदों में।
  • प्रदेश के अन्य 23 जनपद।

योजना का क्रियान्वयन

  • योजना क्रियान्वयन क्लस्टर आधारित, 04 वर्षीय कार्यक्रम एवं प्रमाणीकरण के संबंध मे राष्ट्रीय जैविक एवं प्राकृतिक खेती केन्द्र गाजियाबाद से निर्गत भारत की सहभागिता जैविक प्रतिभूति प्रणाली(पी0जी0एस0-इण्डिया) के दिशा निर्देशों के अनुरुप होगा।
  • विभिन्न घटकों के लिए सहायता केवल क्लस्टर आधार पर आवंटित की जायेगी।
  • जनपद स्तर पर कार्यो के निष्पादन हेतु उप कृषि निदेशक नोडल अधिकारी होगें।
  • मण्डल स्तर पर कार्यक्रम क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण दायित्व मण्डलीय संयुक्त कृषि निदेशक का होगा।