logo

प्राकृतिक खेती कार्यक्रम, उत्तर प्रदेश
Natural Farming Programme, Uttar Pradesh

G20

"स्वस्थ माटी- संपन्न किसान"

G20 Swachh Bharat national emblem
नोटिस बोर्ड

फार्मर्स् फील्ड स्कूल उद्देश्य


  • प्राकृतिक खेती कार्यक्रम के क्रियान्वयन के दृश्टिगत फार्मर्स फील्ड स्कूल का आयोजन किया जायेगा।
  • जैसा कि सर्वविदित है कि प्राकृतिक खेती नालेज इन्टेसिव कृषि की विधा है, जिसे कृषकों के मध्य लोकप्रिय बनाने हेतु फार्मर्स फील्ड स्कूल के आयोजन की आवश्यकता है।
  • अतः क्लस्टर से पूर्व फार्मर्स फील्ड स्कूल का आयोजन किया जाना नितान्त आवश्यक है, जिससे कि कृषकों को सर्वप्रथम Learning by Doing के माध्यम से इस विधा को अपनाने हेतु प्रेरित हो सके।
  • प्रत्येक फार्मर्स फील्ड स्कूल के आयोजन पर मदवार वित्तीय लागत निम्नवत्ः- प्राकृतिक खेती योजना के क्रियान्वयन हेतु महत्वपूर्ण निर्देश
  • योजनान्तर्गत सर्वप्रथम उन्ही कृषकों का चयन किया जायेगा जिनके पास अधिक कृषित क्षेत्रफल हो तथा सम्पूर्ण क्षेत्रफल के स्थान पर ऐसे कृषकों के आंशिक क्षेत्रफल को ही सम्मिलित किया जाये।
  • फार्मर्स फील्ड स्कूल (FFS)का आयोजन क्लस्टर के अंतर्गत चयनित चैम्पियन फार्मर के प्रषेत्र पर किया जाएगा है।